बिहार में किसान सलाहकार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े क्योकि यहाँ हमने किसान सलाहकार बनने के लिए सभी नियम व शर्ते और सभी जरुरी जानकारी दिया है जिससे आपको बिहार में किसान सलाहकार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में मदद करेगा। बिहार किसान सलाहकार आवेदन, किसान सलाहकार कैसे बने, बिहार किसान सलाहकार ऑनलाइन आवेदन 2020,
Latest Update* – किसान सलाहकार ऑनलाइन आवेदन 2020 के लिए या फिर आवेदन से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े हमने सभी जानकारी इस लेख में बता दिया है अगर फिर भी कुछ रह जाता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते सकते है हम जल्द ही आपके समष्या का हल करेंगे।
Also Read: बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन आवेदन
बिहार किसान सलाहकार भर्ती 2020 हेतु आवेदन करें
Article | Bihar Kisan Salahkar Online Apply 2020 |
Authority | Department of Agriculture, Govt of Bihar |
Apply Method | Online Form or Offline |
Online Apply Start | – |
Post Name | Kisan Salahkar |
Salary | 6000/- per Month |
Total Vacancy | – |
Official Website | http://krishi.bih.nic.in/ |
किसान सलाहकार का मुख्य काम होता है। राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया सभी योजना के बारे जानकारी किसानों तक देना किसानों को कृषि में किसी प्रकार की होने वाली समष्या का समाधान करना। और किसानों को कृषि से जुड़ी सभी उचित बातें बताना एवं सही सलाह देने के लिए राज्य सरकार किसानों के बीच परस्पर संबंध कायम करने के लिए और किसानों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी लाभ पहुँचाने के लिए प्रखंड स्तर, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर किसान सलाहकर की न्युक्ति करता है। साथ ही सरकार द्वारा पढ़े लिखे किसान युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका उपलब्ध किया है किसान सलाहकार हेतु महत्वपूर्ण जानकारी ?
किसान सलाहकार का कार्य क्या होता है ?
सरकार द्वारा चलाया गया सभी सरकारी योजना के बारे में किसानों को जानकारी देना। और किसानों को कृषि में होने वाली समष्या पूछना तथा आने वाली कठिनाइयों को दूर करना। किसान सलाहकार समिति के गठन करने का प्रमुख उद्देश्य है। इतना ही नहीं किसानों के बीच कृषि की आधुनिक तकनीकी को प्रचारित करती है और उन्हें आधुनिक तकनिकी से कृषि करने की सलाह देना।
Also Read: Bihar Majdur Job Card Online Apply
बिहार किसान सलाहकार आवेदन हेतु महत्वपूर्ण कागजात ?
किसान सलाहकार बनने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण कागजात होना चाहिए। हमने कुछ महत्पूर्ण दस्तावेज की लिस्ट दिया है। अगर इनमे से कोई कागजात आपके पास नहीं है तो ऑफिसियल नोटिस पढ़े
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र,
- कृषि स्नातक, स्वअभिप्रमाणित स्नातक प्रमाण पत्र,
- जन्म प्रमाण पत्र / मैट्रिक परीक्षा प्रमाण पत्र,
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से निर्गत प्राप्तांक प्रमाण पत्र,
- पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस पढ़े
किसान सलाहकार आवेदन हेतु शिक्षा योग्यता ?
बिहार किसान सलाहकार योजना आवेदन करने के लिए आपके पास शिक्षा प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- मैट्रिक पास / किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
- पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस पढ़े
किसान सलाहकार आवेदन हेतु आयु सीमा ?
चयन किये जाने वाले वर्ष के अनुसार आयु सीमा निचे दिया गया है। लेकिन याद रहे इनका सेवा अधिकतम 65 वर्ष उम्र सीमा तक होगी।
- न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- अधिकतम आयु – 64 वर्ष
Also Read: बिहार बीज अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
किसान सलाहकार की वेतन ?
अगर आप किसान सलाहकार के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा। किसान सलाहकार की प्रतिमाह वेतन कितना मिलता है। पुराण नोटिस के अनुसार हमने आपको निचे कृषक सलाहकार वेतन बताया है।
- प्रतिमाह – 6000/-
किसान सलाहकार स्तरीय अनुसार विवरण ?
किसान सलाहकार बनने के लिए तीन स्तर पर आवेदन किया जा सकता हैं आप चाहे तो तीनो में से किसी भी स्तर पर आवेदन दे सकते है जो आपको सही लगे।
प्रखण्ड स्तरीय किसान सलाहकार –
प्रखण्ड स्तरीय किसान सलाहकार को प्रखंड में ही काम होता है। उस प्रखंड में सभी किसान भाई की मदद करना परता है तथा उनकी समष्या का हल निकलना परता है सिर्फ प्रखंड स्तरीय पर ही।
जिला स्तरीय किसान सलाहकर –
जिला स्तरीय किसान सलाहकर को प्रखंड में ही काम होता है। उस प्रखंड में सभी किसान भाई की मदद करना परता है तथा उनकी समष्या का हल निकलना परता है सिर्फ प्रखंड स्तरीय पर ही।
राज्य स्तरीय किसान सलाहकर –
राज्य स्तरीय किसान सलाहकर को प्रखंड में ही काम होता है। उस प्रखंड में सभी किसान भाई की मदद करना परता है तथा उनकी समष्या का हल निकलना परता है सिर्फ प्रखंड स्तरीय पर ही।
किसान सलाहकार बनने के लिए आवेदन कैसे करें ?
किसान सलाहकार बनने, किसान सलाहकार आवेदन करने या फिर किसान सलाहकार बनने के बारे में विष्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी व्यक्तिगत कागजात ले कर अपने जिला कृषि पदाधिकारी / परियोजना निदेशक, आत्मा / प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी / प्रखंड तकनीकी प्रबंधक / सहायक तकनीकी प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते हैं |
Important Date
Start Online Apply | Update Soon |
Last Date for online Apply | Update Soon |
Important Link
Also Read: Bihar Berojgari Bhatta Online Registration
Apply Link | Apply |
Official Notice | Download |
Official Website | Website |
Check Latest Bihar Sarkar Yojana
Conclusion
उम्मीद करता हु आपको यह लेख बिहार किसान सलाहकार भर्ती अच्छा लगा होगा और कुछ सिखने को भी मिला होना, हमारे टीम की हमेशा से यही कोशिश रहता है की आप सभी को सही और अच्छे जानकारी प्राप्त हो, हमारे सभी टीम मेंबर बहुत मेहनत से आप सभी के लिए इतने अच्छे-अच्छे जानकारी लाता है, तो आपका भी फर्ज बनता है की उसकी मेहनत को सफल करे तो अभी के अभी पोस्ट को शेयर करदो सभी जगह पर जैसे Whatsapp, Facebook Twitter आदि. और अगर आपको लगता है की कुछ इस लेख में छूट गया है और और वो इस लेख में होना चाहिए तो आप निचे कमेंट में मुझे बताये, बहुत जल्द हम उससे भी पोस्ट में शामिल कर देंगे,
Request: All of you are requested to share this job HR executive link to your friends on the WhatsApp Group and Facebook or other social networks and also help them get suitable employment.
बिहार किसान सलाहकार, किसान सलाहकार लिस्ट ऑफ़ बिहार, किसान सलाहकार नंबर, किसान सलाहकार क्या होता है, किसान सहायक भर्ती, बिहार किसान सलाहकार ऑनलाइन आवेदन 2020.
बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की है। thanks
KIRISI KYA KYA DOCOMENT LAG RHA HAI SIR
Kishan salahkar me chemistry owners jaruri hai kya ya fir inter science se Hona